गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय महिला उत्थान के लिए हमेशा से तत्पर रहा है लेकिन आज एक ऐसी खबर सामने आई जो जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग शिक्षक संदीप शर्मा ने अनुसूचित जाति की महिला पर अशोभनीय टिप्पणी की जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामले में रुड़की के श्याम नगर सुनहरा निवासी परमवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व गुरुकुल कांगड़ी विवि के योगा अध्यापक संदीप शर्मा का ऑडियो वायरल हुआ था वायरल ऑडियो में योगा अध्यापक ने अनुसूचित जाति की महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं यही नहीं उन्होंने महिलाओं के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए हैं मामले में रुड़की के श्याम नगर सुनहरा निवासी परमवीर सिंह ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है। परमवीर सिंह ने आरोप लगाया कि क्लास के दौरान सार्वजनिक रूप से योग अध्यापक ने अपशब्द कहे थे छात्रों के सामने अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें जातिवाद को लेकर भड़काया था आरोप है कि योग अध्यापक ने द्वेष पैदा करने के मकसद से अनुसूचित जाति की महिलाओं पर टिप्पणी की थी बहुजन समाज के राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे बाबू जगजीवन राम को लेकर भी उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। शिकायतकर्ता ने कहा योग अध्यापक संदीप शर्मा के इस कृत्य से समाज में नफरत फैलने के साथ साथ अराजकता फैलने की भी आशंका है प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने कहा योगा अध्यापक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. ऑडियो को भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।