धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार लूट चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसको लेकर पुलिस ने भी कमर कसी ली है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक यात्री का सामान चोरी कर लिया था पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्णानंद गोदियाल पुत्र नागेंद्र दत्त गोयल निवासी पुष्प विहार अपर तुनवाला थाना रायपुर देहरादून गुरुवार को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे शालीग्राम गंगा घाट पर नहाते वक्त उनके कपड़े चोरी कर लिए गए थे. कपड़ों में मोबाइल फोन-स्कूटर की चाभी थी. सामान चोरी होने की सूचना उन्होंने तत्काल खड़खड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई ने हिल बाईपास मार्ग से विष्णु कश्यप पुत्र विनोद कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी एवं आशीष कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी झुग्गी झोपड़ी हनुमान मंदिर निकट वेद निकेतन तिराहा सुखी नदी को पकड़ लिया युवकों ने सामान चोरी करने की घटना कबूल कर ली, जिनके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद कर लिया गया है पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।