हरिद्वार में चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में रविवार रात करीब 3 बजे एक बाइक में आग लग गई वाहन में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में कई वाहनों को ले लिया आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से इसे साफ देखा जा सकता था मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग को बुझाया तब तक करीब 15 वाहन जल चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लग गई है आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास खड़े कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जब तक पार्किंग कर्मी कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। सड़कों पर जाम होने के कारण दमकल की गाड़ी भी काफी देर में मौके पर पहुंच पाई. इस कारण 15 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।