देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा में कल यानी 9 दिसम्बर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर बीते दिवस मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल मीडियो कर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्र में विधायकों के सहयोगी व सुरक्षा कर्मियों को विधानसभा परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान केवल विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता सदन, नेता प्रतिपक्ष व मंत्रियों के वाहनों को परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। पूर्व विधायकों से भी परिसर में आने से बचने का आग्रह किया गया है। गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सत्र की कार्यवाही को वेबकास्ट भी किया जाएगा। बताया कि सत्र के दौरान कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। इस कड़ी में विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य द्वार से लेकर सदन तक सभी को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा। साथ ही आवश्यक व्यवस्था जल्द पूरी करने पर जोर दिया। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व आनंद बद्र्धन, डीएम आर राजेश कुमार, सीएमओ मनोज उप्रेती, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल आदि उपस्थित थे।