हरिद्वार पुलिस की घोड़ी ‘सोनी’ की लुधियाना में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोनी’ को आंखों में संक्रमण की शिकायत थी। सोनी का इलाज 3 जून से लुधियाना के गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी में चल रहा था।
हवा से बात करने वाली "सोनी" का छूटा साथ हरिद्वार पुलिस में शोक की लहर
आज सुबह-सुबह लुधियाना के सरकारी अस्पताल से हरिद्वार "घोड़ा" पुलिस को मिली खबर "हम सोनी को बचा नहीं पाए", दुःख देने वाली थी।@uttarakhandcops #HumanityFirst #touchingRelations pic.twitter.com/Rw3pNUWBrl
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) June 28, 2023
हरिद्वार धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ और कई बड़े स्नान पर्व पर अपनी सेवा दे चुकी पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात घोड़ी ‘सोनी’ की लुधियाना में चल रहे उपचार के दौरान बुधवार सुबह 8 बजे मौत हो गई। ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार पुलिस ने बताया कि 2019 में हरिद्वार पुलिस का हिस्सा बनी सोनी बेहद चालाक और चंचल थी। 2021 महाकुंभ समेत 2019 से 2022 तक सभी महत्वपूर्ण स्नान पर्वों पर भीड़ को नियंत्रित करने व कानून व्यवस्था बनाने ने पुलिस का साथ देने के लिए ‘सोनी’ को कई बार शाबाशी मिल चुकी है। इतना ही नहीं, 26 जनवरी की परेड में ‘सोनी’ पायलट ड्यूटी पर भी तैनात रह चुकी है। लगभग 7 साल 10 महीने की उम्र के बाद बुधवार को ‘सोनी’ ने लुधियाना (पंजाब) के गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी में आखिरी सांस ली। प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि ‘सोनी’ के आंख में इंफेक्शन था जो कि काफी फैल गया था. हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया। लेकिन ‘सोनी’ को बचा नहीं पाए। पुलिस के मुताबिक लुधियाना में पोस्टमॉर्टम के बाद हरिद्वार पुलिस के जवानों ने वहीं ‘सोनी’ का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया। चिकित्सक के मुताबिक एक लाख में क्रय की गई ‘सोनी’ की आंखों में संक्रमण की शिकायत थी जिस कारण उसे 3 जून 2023 को हायर सेंटर गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना, पंजाब रैफर किया गया था। 28 जून को कॉन्स्टेबल एमपी नारायण सिंह द्वारा एसआई माउंटेड पुलिस विक्रम सिंह को फोन पर बताया कि उपचार के दौरान सोनी (घोड़ी) ने दम तोड़ दिया है।