देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम ने जैसे ही करवट बदली वैसे ही ठण्ड भी बढ़ने लगी है। देर रात पहाड़ों में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की खबर है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी और मैदान में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। उधर मैदानी इलाकों में कोहरे का असर भी दिखने लगा है। आज भी सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था। बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ था। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दिनभर घने बादल छाये रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों समेत पिथौरागढ़ में भी देर शाम तक हल्का हिमपात हो गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। पिथौरागढ़ में सीमांत तहसील मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पंचाचूली, राजरंभा और हंसालिंग में दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ। इस बीच मैदानों में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। ज्यादातर इलाकों का तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।