असम की एक महिला ने गाजियाबाद निवासी दंपति पर हरिद्वार के एक आश्रम से अपनी बेटी के अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है असम की एक महिला ने गाजियाबाद निवासी दंपति पर हरिद्वार के एक आश्रम से अपनी बेटी के अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है महिला का आरोप है कि उसकी बेटी की खरीद-फरोख्त कर गलत काम कराया गया असम से जीरो एफआईआर आने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगीरोड मोरीगांव असम निवासी एक महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को हरिद्वार गुरुदेव आश्रम में अपने गुरु के पास भेजा हुआ था आरोप है कि एक जून को राजेश शुक्ला उसकी पत्नी मिथिलेश शुक्ला एवं रानी निवासीगण गाजियाबाद व दो अन्य युवती आश्रम में आकर रुके थे ये सभी उनकी बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए बेटी का फोन पहले बंद आया फिर तीन से चार दिन बाद रानी नाम की एक युवती ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह चिंता न करें आपकी बेटी हमारे साथ है और जल्द वापस आश्रम भेजने की बात कही। आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण करने के बाद अलग-अलग लोगों के पास उसे भेजकर गलत काम कराया जाने लगा फोन करने पर राजेश शुक्ला व अन्य ने दोबारा से फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि असम से आई जीरो एफआईआर के आधार पर आरोपित राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी मिथलेश शुक्ला, रानी निवासी शिव मंदिर ई-ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए हरिद्वार बुलाया गया है। बयानों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।