देहरादून। राजधानी दून में शातिर ठगों का जाल बिछा हुआ है। यह शातिर अपराधी आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाकर उनसे हजारों रूपए ठग लेते हैं। आलम यह है कि इन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस के अनुसार रिस्पना नगर निवासी किरन अरोड़ा ने तहरीर दी है। उसने बताया कि बीते 10 फरवरी को वह रिस्पना पुल के पास एक एटीएम में रुपये निकालने गई थीं। इस दौरान एटीएम के अंदर दो युवक आए और उन्हें रुपये निकालने में मदद करने का बहाना बनाने लगे। आरोपितों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में उन्हें खराब होने की बात कहकर उन्होंने दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। कुछ दिन बाद महिला को खाते से 57 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला। जिस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।