कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है अज्ञात बदमाश ने मिठाई कारोबारी के मोबाइल पर मैसेज भेज कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मागी रंगदारी का मैसेज आने के बाद से ज्वालापुर क्षेत्र के अन्य बड़े व्यापारियों में भी हड़कंप मच हुआ है फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में किसी करीबी का ही हाथ हो सकता है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र के पुराने और सबसे बड़े मिठाई कारोबारी गोयल स्वीट शॉप आर्यनगर चौक के मालिक प्रणव गोयल के मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया जिसमें उन से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई खौफजदा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को दी गई है जिस नंबर से मैसेज आया है उसकी डिटेल निकाली जा रही है जल्द ही रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।