हरिद्वार। यहां सिडकुल के एक उद्यमी से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात नीरज बवाना के नाम पर पांच लाख रूपए की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं धमकी देने वाले ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए खुद को बवाना गैंग का सदस्य बताया है। साथ ही नीरज बवाना के बारे में जानने के लिए उद्यमी को यूट्यूब पर वीडियो देखने की नसीहत भी दी है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र में रेल के पाट्र्स बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी विरेंद्र सिंह निवासी गणेशपुरम कनखल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 मार्च को उनका बेटा अमित पंवार डैंसों चौक से गुजर रहा था। तभी उसके मोबाइल पर 9690910648 से काल आई। बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को बवाना गैंग का सदस्य बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि रकम कब और कहां पहुंचानी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के साथ ही एसओजी को भी मोबाइल नंबर की डिटेल ढूंढने में लगाया गया है।