हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीण पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में एक परिवार से रंजिश चली आने की बात निकलकर सामने आई है। सलीम पुत्र मकसूद निवासी हलवाहेड़ी ने शिकायत देकर बताया कि बीती नौ जून की रात को वह अपने कोल्हू पर गया। जहां मोबाइल की टॉर्च जलाई तो तीन लोग कोल्हू के लोहे के सॉफ्टर को खोल रहे थे। जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायर झोंक दिया। उसने कोल्हू के फाउंडेशन की आड़ में छिपकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन यहां भी फायर झोंक दिया। उसे दो छर्रे लग गए। शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए। जिससे तीनों आरोपी नदी की तरफ से भाग निकले। एसओ अनिल चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।