मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। चाहे बुनियादी ढांचे का विकास हो, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार हो, या फिर शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करनाहर दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, प्रेमचंद अग्रवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

