हरिद्वार में कांवड़ को लेकर गीतों की शूटिंग को लेकर दिल्ली से कलाकारों का एक ग्रुप हरकी पैड़ी पहुंचा। इस दौरान कलाकारों ने कांवड़ को लेकर वीडियो सांग की शूटिंग की। कांवड़ यात्रा से जुड़े वीडियो सांग की शूटिंग को देखने के लिए मालवीय घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। कांवड़ यात्रा को लेकर हर तरफ तैयारियों ने जोर पकड़ा हुआ है। इस ही क्रम में कांवड़ के दौरान बजने वाले गीतों को लेकर भी तैयारियां भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर कांवड़ से जुड़े गाने की शूटिंग हुई। कलाकारों ने मालवीय घाट पर कांवड़ से जुड़े गाने की शूटिंग की। गंगा घाट पर हो रही शूटिंग को गंगा घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने भी अपने कैमरे में कैद कर लिया।